क्यों रखते है क्यों रखते है शिखा ? क्या है इसकी वैज्ञानिकता ? क्या है इसकी वैज्ञानिकता ?
हमारे देश भारत में प्राचीन काल से ही लोग सिर पे शिखा रखते आ रहे है ख़ास कर ब्राह्मण और गुरुजन। सिर पर शिखा रखने की परंपरा को इतना अधिक महत्वपूर्ण माना गया है कि , इस कार्य को आर्यों की पहचान तक माना लिया गया। यदि आप ये सोचते है की शिखा केवल परम्परा और पहचान का प्रतिक है तो आप गलत है। सिर पर शिखा रखने के पीछे बहुत बड़ी वैज्ञानिकता है जिसे आधुनिक काल में वैज्ञानिकों द्वारा सिद्ध भी किया जा चूका है। आज हम इस लेख में सिर पर शिखा की वैज्ञानिक आधार पर विवेचना करेंगे जिससे आप जान सके की हज़ारों वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज ज्ञान विज्ञानं में हम से कितना आगे थे।
In our country India, since ancient times, people are coming to the top, especially Brahmin and the Guru. The tradition of keeping ahead on the head is considered so important that this work has been recognized until the identity of the Aryans. If you think that crest is merely a symbol of tradition and identity then you are wrong. There is a great scientificity in keeping the crest on the head, which has been proven by scientists in modern times. Today we will discuss the scientific basis of the creed on the head in this article so that you can know how far our ancestor was from us in the field of knowledge science thousands of years ago.
1. सर्वप्रमुख वैज्ञानिक कारण यह है कि शिखा वाला भाग, जिसके नीचे सुषुम्ना नाड़ी होती है, कपाल तन्त्र के अन्य खुली जगहोँ(मुण्डन के समय यह स्थिति उत्पन्न होती है)की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होता है। जिसके खुली होने के कारण वातावरण से उष्मा व अन्यब्रह्माण्डिय विद्युत-चुम्बकी य तरंगोँ का मस्तिष्क से आदान प्रदान बड़ी ही सरलता से हो जाता है। और इस प्रकार शिखा न होने की स्थिति मेँ स्थानीय वातावरण के साथ साथ मस्तिष्क का ताप भी बदलता रहता है। लेकिन वैज्ञानिकतः मस्तिष्क को सुचारु, सर्वाधिक क्रियाशिल और यथोचित उपयोग के लिए इसके ताप को नियंन्त्रित रहना अनिवार्य होता है। जो शिखा न होने की स्थिति मेँ एकदम असम्भव है। क्योँकि शिखा(लगभग गोखुर के बराबर) इसताप को आसानी से सन्तुलित कर जाती है और उष्मा की कुचालकता की स्थिति उत्पन्न करके वायुमण्डल से उष्मा के स्वतः आदान प्रदान को रोक देती है। आज से कई हजार वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज इन सब वैज्ञानिक कारणोँ से भलिभाँति परिचित है।
1. The most prominent scientific reason is that the part of the crest, under which the Sushumna pulse occurs, is more sensitive than the other open spaces of the cranial system (this condition occurs during the period of time). Because of its openness, heat and other cosmic electromagnetic waves from the atmosphere are easily interchangeable from the brain. And in the event of lack of cremation in this way, the temperature of the brain changes with the local environment as well. But scientifically, it is mandatory for the brain to be controlled for its smooth, most efficient and reasonably used temperature. Which is absolutely impossible in the absence of crest. Because the crest (roughly equal to the calyx), is absorbed easily and prevents the automatic exchange of heat from the atmosphere by producing heat conditions of heat. Many thousands of years ago our ancestor is well-known for all these scientific reasons.
2. जिस जगह शिखा (चोटी) रखी जाती है, यह शरीर के अंगों, बुद्धि और मन को नियंत्रित करने का स्थान भी है। शिखा एक धार्मिक प्रतीक तो है ही साथ ही मस्तिष्क के संतुलन का भी बहुत बड़ा कारक है। आधुनिक युवा इसे रुढ़ीवाद मानते हैं लेकिन असल में यह पूर्णत: वैज्ञानिक है। दरअसल, शिखा के कई रूप हैं
2. The place where crest (peak) is kept is also the place to control body parts, mind and mind. The crest is a religious symbol, as well as a very big factor in the balance of the brain. Modern youth consider it rootless, but in reality, it is completely scientific. Actually, there are many forms of the crest
3. आधुनकि दौर में अब लोग सिर पर प्रतीकात्मक रूप से छोटी सी चोटी रख लेते हैं लेकिन इसका वास्तविक रूप यह नहीं है। वास्तव में शिखा का आकार गाय के पैर के खुर के बराबर होना चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारे सिर में बीचोंबीच सहस्राह चक्र होता है। शरीर में पांच चक्र होते हैं,मूलाधार चक्र जो रीढ़ के नीचले हिस्सेमें होता है और आखिरी है सहस्राह चक्रजो सिर पर होता है। इसका आकार गाय के खुर के बराबर ही माना गया है। शिखा रखने से इस सहस्राह चक्र का जागृत करने और शरीर, बुद्धि व मन पर नियंत्रणकरने में सहायता मिलती है। शिखा का हल्का दबाव होने से रक्त प्रवाह भी तेज रहता है और मस्तिष्क को इसका लाभ मिलता है।
3. Now in modern times, people keep a small peak on the head, but its actual form is not the same. In fact, the size of crest should be equal to the cow's foot cracking. The biggest reason for this is that there is a Sahasraha chakra in the middle of our head. There are five chakras in the body, the Mooladar chakra which is in the lower part of the spine and the last is the Sahasrara Chakra which is on the head. Its size is considered to be equal to cow's hoof. Keeping the Shikhar helps in awakening this Sahasrara Chakra and controlling the body, mind, and mind. The low pressure of the crest also causes blood flow and the brain gets its benefit.
4. ऐसा भी है कि मृत्यु के समय आत्मा शरीर के द्वारों से बाहर निकलती है (मानव शरीर में नौ द्वार बताये गए है दो आँखे, दो कान, दो नासिका छिद्र, दो नीचे के द्वार, एक मुह )और दसवा द्वार यही शिखा या सहस्राह चक्र जो सिर में होता है , कहते है यदि प्राण इस चक्र से निकलते है तो साधक की मुक्ति निश्चत है.और सिर पर शिखा होने के कारणप्राण बड़ी आसानी से निकल जाते है. और मृत्यु हो जाने के बाद भी शरीर में कुछ अवयव ऐसे होते है जो आसानी से नहीं निकलते, इसलिए जब व्यक्ति को मरने पर जलाया जाता है तो सिर अपनेआप फटता है और वह अवयव बाहर निकलता है यदि सिर पर शिखा होती है तो उस अवयव को निकलने की जगह मिल जाती है.
शिखा रखने से मनुष्य प्राणायाम, अष्टांगयोग आदि यौगिक क्रियाओं को ठीक-ठीक कर सकता है। शिखा रखने से मनुष्य की नेत्रज्योति सुरक्षित रहती है। शिखा रखने से मनुष्य स्वस्थ, बलिष्ठ, तेजस्वी और दीर्घायुहोता है।
योग और अध्यात्म को सुप्रीम सांइस मानकर जब आधुनिक प्रयोगशालाओं में रिसर्च किया गया तो, चोंटी के विषय में बड़े ही महत्वपूर्ण ओर रौचक वैज्ञानिक तथ्य सामने आए। शिखा रखने से मनुष्य लौकिक तथा पारलौकिक समस्त कार्यों में सफलता प्राप्त करता है।
4. It is also that at the time of death, the soul emerges from the gates of the body (nine doors are told in the human body, two eyes, two ears, two nostrils, two lower gates, one mouth) and the tenth gate is the same crest or Sahasrara Chakra, which is in the head, says that if prana emerges from this cycle then the salvation of the seeker is certain. And due to being crest on the head, the motions leave very easily. And even after death, there are some organs in the body that are not easy to make, so when the person is burned on the dead, the head spontaneously breaks and the organ gets out if the head is cremated, then the organism Gets place.
By keeping crest, man can correct the yogic actions of Pranayama, Ashtanga Yoga etc. Keeping the crest, the human eye is safe. Keeping the crest, the man is healthy, strong, strong and long-lived.
When considering yoga and spirituality as the Supreme Sense, when the research was done in modern laboratories, a very significant and rational scientific fact came out in the subject of chotti. Keeping the creed, man achieves success in all temporal and supernatural works.
0 Comments